Regional
Next Story
Newszop

Lucknow तहसील में लेखपाल न मिलने से आवेदक परेशान

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नवीन तहसील में लेखपाल यदा कदा ही बैठते हैं. जिसके चलते तहसील स्थित लेखपाल कक्ष हमेशा ही खाली पड़ा रहता है. लेखपाल नहीं मिलने के कारण तहसील में हर समय आवेदकों का जमावड़ा लगा रहता है. काम करने के लिए लेखपालों के मोबाइल पर संपर्क करने के बाद ही लेखपालों से मुलाकात का समय तय होता है. इसकी जानकारी तहसील के अधिकारियों होने के बावजूद अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.

वर्तमान में नवीन तहसील में 12 राजस्व लेखपाल कार्यरत हैं. तहसील प्रशासन द्वारा लेखपालों के बैठने के लिए तहसील में कमरा आवंटित किया है. लेकिन लेखपालों की मनमानी का आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक लोग लेखपाल कक्ष का चक्कर लगाते नजर आते हैं. मौजूद कर्मचारियों से पूछे जाने पर लेखपालों का नंबर मुहैया करा दिया जाता है. मोबाइल पर संपर्क करने पर लेखपालों द्वारा निजी मकानों पर बुलाया जाता है. इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि पदभार ग्रहण करे हुए कुछ ही समय हुआ है. तहसील की सभी व्यवस्थाओं को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.

बेटी और दामाद को जान से मारने की धमकी

थाना पुराकलां अन्तर्गत एक युवती का अपनी मर्जी से शादी करना उसके परिजनों को रास नहीं आया. उन्होंने बेटी और दामाद को जान से मारने की धमकी दी. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन प्रारम्भ कर दी. थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम बलरगुंवा कलां निवासी कशिश राजा पत्नी मोहन सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई. उसके माता-पिता, परिवारीजन उसकी मर्जी के विरुद्ध उसका विवाह अधिक आयु वाले व्यक्ति से करना चाहते थे, जिस पर जब उसने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी प्रताड़ित किया. परिवार की मर्जी बगैर विवाह करने से वह लोग आक्रोशित हैं और कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उसके पति को फर्जी मामले में फंसा कर जेल भी भेज सकते हैं.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now