Top News
Next Story
Newszop

Israel-Hezbollah War: हमास चीफ सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्ला पर कहर बरपा रही इजरायली सेना, लेबनान में अभी तक गई 2400 लोगों की जान

Send Push

Israel-Hezbollah War: इजरायली सेना अब हमास के बाद हिजबुल्ला पर कहर बरपा रही है। लेबनान के दक्षिणी भाग में इजरायली सेना और हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। गुरुवार को इस लड़ाई में इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के बटालियन कमांडर समेत 45 लड़ाकों को मारने और दर्जनों को घायल करने का दावा किया है तो हिजबुल्ला ने इजरायल के पांच सैनिकों को मार डाला है और कई को घायल किया है। इस बीच हिजबुल्ला ने इजरायल पर भी कई रॉकेट दागे हैं। लेकिन इन राकेट हमलों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

घायलों की संख्या बढ़कर 11285 हुई
08 अक्टूबर, 2023 से इजरायल पर जारी हिजबुल्ला के हमलों में जहां कुछ सैनिकों समेत 50 लोग मारे गए हैं, वहीं इजरायली हमलों में लेबनान में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला समेत 2412 लोग मारे जा चुके हैं और और घायलों की संख्या बढ़कर 11285 हो गई है। वहीं इस बीच इजरायली सेना गाजा में खाद्य सामग्री लदे ट्रकों को घुसने नहीं दे रही है। अमेरिका की मिसाइल आपूर्ति रोकने की चेतावनी पर इजरायल ने बुधवार को कुछ ट्रक खाद्य सामग्री गाजा में भेजी थी। इजरायली विमानों ने गुरुवार को सीरिया के बंदरगाह शहर लताकिया पर बमबारी की। इस हमले में 2 लोग घायल हुए हैं जबकि कुछ निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:

अमेरिका के बी-2 बमवर्षक विमानों ने गुरुवार सुबह यमन में हाउती विद्रोहियों के भूमिगत ठिकानों भी पर बमबारी की। इन बंकरों में हाउती की लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों और ड्रोन के रखे होने के संकेत थे। अमेरिकी हमले में हाउती को कितना नुकसान हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन ने बताया है कि बी-2 विमानों ने हाउती के 5 भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाया है। हाउती विद्रोहियों ने हाल के दिनों में 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर स्थित इजरायल पर मिसाइल हमले किए, साथ ही अमेरिका के अत्याधुनिक एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है। इससे हाउती की सैन्य क्षमता को लेकर अमेरिका और इजरायल में आशंकाएं पैदा हुई हैं।
Loving Newspoint? Download the app now