Top News
Next Story
Newszop

UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, दिन में गर्मी तो रात में सर्द अहसास, जानें कैसा रहेगा प्रदेश आज का वेदर

Send Push

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले-बदले दिख रहे हैं। यहां दिन गर्म हैं तो रातें सर्द होने लगी है। न्यूनतम तापमान के कम होने का असर प्रदेश के मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है। दोपहर में धूप खिली रहने से गर्मी का अहसास हो रहा है। लेकिन जैसे-जैसे शाम होने लगती है, वैसे-वैसे तापमान गिरने के साथ ठंडक का अहसास होना शुरू हो जाता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम और ठंडा होगा। दिन गुजरने के साथ यहां तापमान में कमी आएगी और सर्दियों की शुरुआत होगी। बताया जा रहा है कि दिवाली और छठ तक प्रदेश का मौसम सुहावना हो जाएगा।

शुष्क रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम आगामी 48 घंटों तक शुष्क बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही वज्रपात का कोई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को आईएमडी ने ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि प्रदेश में बारिश की कोई संभावना बनती नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें -


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज और 19 अक्टूबर यानी कल मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद 20 अक्टूबर को प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। 21 से 23 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम के साफ रहेगा, दोपहर में धूप खिली रहेगी और शाम में ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। बीते दिनों के साथ प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगेगी।



Loving Newspoint? Download the app now