Top News
Next Story
Newszop

सुरक्षित शनिवार को स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

Send Push

अररिया, 26 अक्टूबर .

फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.बच्चों को ट्रैफिक रूल्स,प्रतीक चिह्न और सड़क पर चलने के सही तरीकों से अवगत कराया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में प्रतिवर्ष 5 हजार से लेकर 7 हजार तक मौतें सड़क हादसे में होती है. सड़क पर चलने के दौरान थोड़ी सी असावधानी दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है.इस बारे में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम और बरती जाने वाली सावधानियों से वाकिफ कराया गया.

मौके पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई.बच्चों को अमर स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के व्यक्तित्व और कृतित्व की भी जानकारी दी गई.

/ राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now