New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर women's cricket विश्व कप विजेता टीम से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार जीत पर बधाई दी और टूर्नामेंट में कठिन परिस्थितियों से उभरकर की वापसी के लिए उनकी प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से देशभर में फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने महिला खिलाड़ियों से संवाद के दौरान कहा कि उन्होंने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. बैठक के दौरान Captain हरमनप्रीत कौर ने 2017 की उस मुलाकात को याद किया जब टीम बिना ट्रॉफी के प्रधानमंत्री से मिली थी. उन्होंने कहा कि इस बार ट्रॉफी के साथ मिलना विशेष अनुभव है और वे चाहती हैं कि ऐसी मुलाकातें बार-बार हों.
उल्लेखनीय है कि Indian women's cricket टीम ने 2025 महिला विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था और पहली बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like

ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ हराया नहीं, घर में जाकर बेइज्जत किया... टीम इंडिया ने चौथे टी20 में किए बड़े कारनामे

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक पर तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने चुनावी मंचों से किए बड़े दावे

'शगुन में धोखा' में अपने किरदार को निभाते वक्त हो जाती थीं इमोशनल- अलीशा पंवार

वोटिंग परसेंटेज बढ़ने का मतलब हमेशा सत्ता परिवर्तन नहीं, लालू-नीतीश मत प्रतिशत बढ़ने का बाद भी सत्ता में रहे

छह देशों के 16 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने देखा बिहार चुनाव, भारत के 'प्रेरक' और 'पारदर्शी' लोकतंत्र की सराहना की




