उज्जैन, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से जीएच रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर,उज्जैन में होगा। 400 से अधिक खिलाडिय़ों के बीच अंडर-17 व 19 बालक-बालिका के सिंगल एवं डबल्स,मिश्रित युगल एवं मिक्स डबल्स वर्गों में मुकाबले होंगे।
यह जानकारी रविवार को जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में 1.25 लाख रू. से अधिक राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी। यहां के विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश वेस्ट ज़ोन के लिए क्वालीफाई होंगे। एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में खिलाडिय़ों को ऐसे मंच उपलब्ध कराएं जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके ।
एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि 10 वर्षों से उज्जैन में किसी राज्य या राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था। यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी ने बताया कि वर्ष-2016 में वेस्ट ज़ोन नेशनल चैंपियनशिप के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है, किसी सौगात से कम नहीं है। एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार दिनेश जाटवा ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल बलवानी,कोषाध्यक्ष अश्विन शर्मा,राजेश योहान भी उपस्थित थे ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
बैल के हुंकार की आवाज, हर साल बढ़ता आकार, ढीले से 80 फीट ऊंची हो गई प्रतिमा, इस शिव मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार
Investment Tips: महीने में एक लाख का वेतन, तब भी हाथ रहता है तंग, इस CA ने कारण ढूंढ लिया
चोर-चोर कहकर जिसेˈ पीटा फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
महावतार नरसिंह: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ होने वाली एनिमेटेड फिल्म
जस्टिन और एमिली बाल्डोनी ने मनाया शादी का 12वां सालगिरह