प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में गुरुवार को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के नवनियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, हरवीर सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, सन्तोष राय एवं तेज प्रताप तिवारी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। न्यायमूर्तियों का स्वागत और अभिनंदन पुष्पगुच्छ देकर और माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र भेंटकर किया गया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे बबुआ की अध्यक्षता में हुआ। संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी एवं संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने किया। सभी न्यायाधीशों और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश पाण्डे बबुआ एवं महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा सहित कार्यकारिणी ने दीप जलाकर किया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह से अभिभूत न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना ने कहा कि विचाराधीन मुकदमों को देखते हुए उच्च न्यायालय में और अधिक न्यायाधीशों की नियुक्ति की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बार और बेंच सामंजस्य के साथ मिलकर कार्य करे। न्यायमूर्ति हरवीर सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद समुद्र की भांति है। समुद्र में जहाज बनकर ही रहना है, क्योंकि समुद्र में नाव नहीं चल सकती। न्यायमूर्तियों और अधिवक्ता दोनों को बड़प्पन दिखाने की जरूरत है। जूनियर अधिवक्ताओं से अपील की कि वह न्याय कक्ष में आएं तो शॉर्ट ब्रीफ बनाकर आएं और मुकदमा तैयार करके आएं, जिससे जूनियर अधिवक्ता तर्क प्रस्तुत कर सकें।
न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने स्वागत समारोह के लिए बार एसोसिएशन का आभार जताया। न्यायमूर्ति प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वह प्रमुख सचिव न्याय के पद पर रहते हुए अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण कराया। न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद ने कहा कि न्याय कक्ष में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी के बीच सामंजस्य बेहतर हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। न्यायमूर्ति संतोष राय ने कहा कि स्वागत समारोह का जो कार्यक्रम रखा गया वह सराहनीय है। जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय की कार्यशैली बहुत भिन्न है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कार्य करते हैं, लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्तियों और अधिवक्ताओं दोनों को मालूम है कि हमे अपने कर्तव्य का पालन कैसे करना है। न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है जहां न्यायमूर्ति काटजू और कन्हैया लाल मिश्रा जैसी विभूतियां रहीं हैं। न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह ने बार एसोसिएशन का आभार जताया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के अध्यक्ष राकेश पाण्डे ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में सभी न्यायमूर्तियों ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया। यह बार के लिए गौरव की बात की है। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी आभार प्रकट किया गया। महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने सभी न्यायाधीशों का आभार जताया। कहा कि दशकों पुरानी चली आ रही परम्परा के अनुक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद में इस तरह के कार्यक्रमों का सम्पादन होता रहा है। इसके साथ ही साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों से बार एवं बेंच के बीच और अधिक सम्बन्ध बढ़ाने में यह एक सार्थक व सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर कमलेश कुमार द्विवेदी, अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राज कुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, बिन्दु कुमारी, अंजनी कुमार मिश्र, अंजली सिंह तोमर, कनक कुमार त्रिपाठी, दिवांशु तिवारी, बलदेव शुक्ल, अभिषेक तिवारी, तृप्ति यादव, आरती गुप्ता, अखण्ड प्रताप त्रिपाठी, गया प्रसाद मिश्र, गिरीश चन्द्र शुक्ला, अनिरूद्ध सिंह, अवनीश चन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आदित्य धर द्विवेदी एवं अमित सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`