रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का जेईई-नीट डिवीजन शुरुआत रविवार को राजधानी रांची में की गई। एलन पिछले 10 वर्षों से प्री-नर्चर करियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) के रूप में सेवाएं दे रहा है।
चाणक्य बीएनआर होटल में आयोजित समारोह के एलन के झोनल हेड और वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे।
इसके साथ ही एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। एलन रांची में वर्ष 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन, एडवांस्ड और नीट-यूजी के बैच जनवरी माह से शुरू होंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ विपिन योगी ने बताया कि फरवरी माह में एलन के कार्यक्रम में आए कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी से एलन ने रांची में सेंटर शुरूआत करने का वादा किया था। इस वादे को निभाते हुए एलन सत्र 2026-27 के प्रवेश के लिए जेईई-नीट डिवीजन शुरू करने की घोषणा कर चुका है। अब रांची के स्टूडेंट्स को डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। रांची में कोटा जैसा श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल दिया जाएगा।
हेमन्त योगी जो विगत 22 वर्षों से एलन कोटा में फिजिक्स पढ़ा रहे हैं उनको सेंटर हेड बनाया गया है और मुख्य रुप से कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज की ओर से ही अध्यापन कार्य होगा। सेंटर हेड ने बताया कि रांची में हरमू, हवाई नगर और लालपुर कैम्पस में पढ़ाई होगी। जेईई-नीट के बैच जनवरी माह से लालपुर कैम्पस में लगाए जाएंगे।
स्टूडेंट्स एलन टैलेंटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होंने कहा कि गत दस वर्षों में जूनियर डिवीजन सें जो विश्वास एलन का रांची से जुड़ा है। अब स्टूडेंट्स एलन रांची से नीट-जेईई परीक्षा में रांची में रहकर ही राष्ट्रीय स्तर के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
चिता` पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
मुख्यमंत्री आज करेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण व ऐप का लोकार्पण
टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : नीरज चोपड़ा भारत की 19 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे, अविनाश साबले बाहर
इतिहास के पन्नों में 02 सितम्बर : बुला चौधरी बनीं इंग्लिश चैनल दो बार पार करने वाली पहली एशियाई महिला
गांव` का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल