बीकानेर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के बादनूं गांव की महात्मा गांधी राजकीय बालिका विद्यालय के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध अवादा फ़ाउंडेशन ने Rajasthan की अंडर-17 और अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. फ़ाउंडेशन, जो पिछले लगभग एक वर्ष से टीम को प्रायोजित कर रहा है, अब आगामी दो वर्षों के लिए टीम के समस्त खर्चों का वहन करेगा.यह समझौता अवादा फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर और स्कूल की प्रबंधन समिति के बीच साइन किया गया है. खिलाड़ियों के भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, इसमें खिलाड़ियों के माता-पिता के भी हस्ताक्षर शामिल किए गए हैं.अवादा फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा कि हमारा मानना है कि खेल सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली माध्यम है. महात्मा गांधी स्कूल की इन बालिकाओं ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस साझेदारी के माध्यम से, हम उनकी क्षमता को साकार करने और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर Rajasthan का नाम रोशन करने में उनका साथ देने के लिए उत्साहित हैं.अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि हमारी women's cricket टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर दिखा दिया कि मौका मिलने पर बेटियां कुछ भी कर सकती हैं.हम भी इसी सोच के साथ पूरे देश में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं साथ दे रहे हैं ताकि वे भी चैंपियन बन सकें और दूसरों को प्रेरित कर सकें.
अवादा फ़ाउंडेशन, पिछले एक वर्ष से इन खिलाड़ियों को प्रायोजित करने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी कर रहा है. इन टीमों ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जूनियर (अंडर-17) टीम राज्य विजेता बनकर जनवरी 2026 में तेलंगाना में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी. वहीं, सीनियर (अंडर-19) टीम राज्य स्तर पर रनर-अप रही है और जनवरी 2026 में शिवपुरी (Madhya Pradesh) में नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेगी. यह साझेदारी ग्रामीण क्षेत्र की इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, जो उन्हें खेल के क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य बनाने में मदद करेगी और Rajasthan के खेल परिदृश्य को मजबूत करेगी. इस समझौते के तहत अवादा फ़ाउंडेशन खिलाड़ियों के खाने-पीने, परिवहन, खेल सामग्री और अन्य सभी आवश्यक खर्चों की ज़िम्मेदारी लेगा, जिससे इन प्रतिभाशाली बालिकाओं को बिना किसी आर्थिक चिंता के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने स्टेज पर लगाए लटके-झटके, सेक्सी वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

जगन्नाथ पुरी मंदिर की रहस्यमयी रसोई, जहां रोजाना बनता है लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद

कद्दू काˈ जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को﹒

राहुल गांधी फ्रेंच में सोचते हैं, अंग्रेजी में अनुवाद करते हैं और हिंदी में बोलते हैं: अर्जुन सिंह

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा





