दुबई, 24 मई . संयुक्त अरब अमीरात के लोग गर्मी से झलसने लगे हैं. यहां शुक्रवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि आसमान साफ है. संयुक्त अरब अमीरात अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसकी सीमा ओमान और सऊदी अरब से लगती है. तपते रेगिस्तान में पारा के अचानक उछाल मारने से हर कोई हैरान-परेशान है.
गल्फ न्यूज के अनुसार, अबू धाबी के अल शावमेख में शुक्रवार को तापमान 50.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी ने नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को बाहर निकलते ही त्वचा के झुलसने का अहसास हो रहा है. तटीय क्षेत्रों में नमी बढ़ने और हलकी हवा के बीच लोग चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे हैं.
मौसम एवं विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अरब की खाड़ी और ओमान सागर दोनों में हल्की समुद्री लहरें उठेंगी. विभाग ने लोगों को दोपहर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
राजस्थान में नशा तस्करी की कमान अब युवाओं के हाथ, लाखों रूपए के डोडाचूरा के साथ पुलिस ने छात्र को स्टेशन से किया गिरफ्तार
Rajasthan: भजनलाल सरकार के इस निर्णय को कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने बता दिया है अच्छा
टीवी पर जल्द शुरू हो रहा 'सुपर डांसर सीजन 5', इस बार मर्जी पेस्टनजी होंगे नए जज
तेजस्वी यादव राजनीति के नए कलाकार, कोई सीरियस नहीं लेता : नीरज कुमार
Trump Tariff Policy : ट्रम्प के टैरिफ से अमेरिका में iPhone होंगे महंगे, श्रम लागत में 1300% की बढ़ोतरी संभव: विशेषज्ञ