मीरजापुर, 30 अप्रैल . बुधवार की सुबह पड़री थाना क्षेत्र के हुरुआ गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव की 35 वर्षीय तीजा देवी पत्नी दीनानाथ बिंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला खेत में घुसे पशुओं की जानकारी मिलने पर रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
सुबह लगभग 11 बजे तीजा देवी को सूचना मिली कि उसके खेत में पशु घुस आए हैं. वह तत्काल खेत की ओर निकलीं और रेलवे खंभा संख्या 729/12-10 के पास पटरियां पार कर रही थीं, तभी अचानक आई ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर हुरुआ स्टेशन मास्टर ने तुरंत पड़री पुलिस को सूचित किया. उपनिरीक्षक बलराम यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे? 〥
गुस्साई पत्नी को कमरे में उठा ले गया पति., फिर जो हुआ देख नहीं कर पाएंगे यकीन 〥
ट्रैक्टर में आ गई आत्मा! खुद हुआ स्टार्ट, फिर दुकान में जमकर मचाया उत्पात, देखें 〥
मदर डेयरी और अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमतें
T-Shirt में T का मतलब क्या होता है. पहनते होंगे लेकिन जानते नहीं होंगे आप.. जान लीजिए 〥