कुलपति ने रैंकिंग उत्सव में की भूरि भूरि प्रसंशा
झांसी, 8 मई . आईआईआरएफ(इंडियन इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई. विश्वविद्यालय के बाबू जगजीवनराम विधि संस्थान को प्रदेश में 6 वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि देश भर में 38 वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए विश्वविद्यालय में रैंकिंग उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने सभी की भूरि भूरि प्रसंशा की.
रैंकिंग उत्सव के अवसर पर कुलपति ने आइक्यूएसी के प्रो. कबिया समेत विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत मिश्रा व सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी की निरंतर मेहनत विश्वविद्यालय का नाम लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचा रही है. इसी का परिणाम है कि उपलब्धियों की झड़ी लगी है.
इस अवसर पर विधि संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत मिश्रा ने कहा कि यह अवसर हमारे विश्वविद्यालय, विशेषकर बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है. आईआईआरएफ 2025 की प्रतिष्ठित रैंकिंग में हमारे बैचलर ऑफ लॉज़ (एल.एल.बी.) कार्यक्रम ने अखिल भारतीय स्तर पर शासकीय विधि महाविद्यालय श्रेणी में 38 वाँ स्थान तथा उत्तर प्रदेश राज्य में 6 वाँ स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है.
यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की विद्वत्ता, हमारे छात्रों की सतत मेहनत, और हमारे संपूर्ण प्रशासनिक सहयोग की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम है. साथ ही, यह सम्मान कुलपति के दूरदर्शी नेतृत्व, मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के प्रति उनके सतत समर्पण को भी समर्पित है. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया.
आज के प्रतिस्पर्धात्मक एवं उन्नत शैक्षणिक वातावरण में नैक ए प्लस प्लस, नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क और अब आईआईआरएफ इस प्रकार की मान्यता प्राप्त करना निस्संदेह एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है. यह हमारे संस्थान की उस शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है, जो न केवल विधिक ज्ञान में प्रवीणता प्रदान करती है, अपितु उसे नैतिक मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं न्याय की भावना से भी जोड़ती है.
कार्यक्रम का स्वागत भाषण आईक्यूएसी प्रोफेसर सुनील कविया के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशान्त मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान के शिक्षक गण डॉक्टर महेंद्र कुमार, अपर्णा अग्रवाल, डॉ अभिषेक सिंह, व डॉक्टर रवि प्रकाश श्रृंगी ऋषि,डॉ ऋतु शर्मा, डॉ राजेश सिंह, डॉ विनोद कुमार, वंशिका प्रेमानी,डॉक्टर मंजू कौर, डॉ संदीप वर्मा,डॉ अभिषेक सिंह, डॉ आशुतोष द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाली महिला बनी ये औरत, एकसाथ पैदा किए इतने बच्चे▫ ˠ
अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान से तनाव कम कर वार्ता करने की अपील की
किडनी दान: एक किडनी पर जीवन जीने की प्रक्रिया और सावधानियाँ
उज्जैन में महिला ने पति और जेठ को गोली मारी, थाने में पहुंची पिस्टल के साथ
किसान ने सांप के काटने के बाद किया अनोखा काम, जानें पूरी कहानी