नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय मजूदर संघ (बीएमएस) अपने 70 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के के. डी यादव कुश्ती हॉल में होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शामिल होंगे। कार्यक्रम में उद्योग जगत के अन्य संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरन्मय पंड्या ने सोमवार को यहां संघ मुख्यालय केशव कुंज में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ की यात्रा 23 जुलाई, 1955 को भोपाल से शुरु हुई थी। संगठन के गौरवशाली 70 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रमों की श्रृंखला का अयोजन किया गया। इनकी शुरुआत पिछले साल 23 जुलाई से भोपाल में हुई। अब इसका समापन 23 जुलाई को संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के मार्गदर्शन से होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, महासंघों के अध्यक्ष व महामंत्री, विस्तारित कार्यसमिति के सदस्य व दिल्ली एवं एनसीआर के हजारों कर्मचारी भाग लेंगे।
पंड्या ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ केवल वेतन-भत्ता-पदौन्नती के लिए संघर्ष ही नहीं करता, बल्कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी स्वीकार करता है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीएमएस तीन विषयों पर्यावरण, सामाजिक-समरसता एवं स्वदेशी पर पहले से ही काम कर रहा है। अब हमने इस अवसर पर दो नए विषयों कुटुंब-प्रबोधन और नागरिक-कर्तव्य को अपनी कार्यपद्धति में शामिल किया है। हिरन्मय पंड्या ने कहा इन पांचों विषयों पर देश के अधिकांश जगहों पर पिछले साल अगस्त से ही पांच मास तक लगातार जिला स्तर पर अपने सदस्यों एवं समाज के व्याख्यानमाला आयोजित कर व्यापक जन जागरण का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए दिसंबर महीने से व्यापक श्रमिक संपर्क किया गया, फरवरी-मार्च 2025 में जिला एवं तहसील और ग्राम के स्तर पर महिला एवं युवा सम्मेलन भी आयोजित किए गए, जिसमें महिला युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई। उन्होंने यह भी बताया की देशभर में भारतीय मजदूर संघ संबंधित यूनियनों का व्यापक स्तर पर विस्तार किया और नई यूनियनों का गठन किया गया।
हिरन्मय पंड्या ने कहा इस कार्यक्रम में विशेष लॉन्च और प्रस्तुतियां दी जाएगी, जैसे कि कार्यकर्ता डेटा एप्लिकेशन, कुशल कार्यकर्ता डेटा प्रबंधन और बेहतर आंतरिक संवाद के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का परिचय इसमें शामिल है। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ की पिछले सात दशकों की विरासत और उपलब्धियों का संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली ऑडियो-विजुअल के माध्यम से दर्शाने वाली एक तीन मिनट की डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रस्तुत की जाएगी। साप्ताहिक ‘ऑर्गनाइजर’ के विशेष अंक का विमोचन भी इस अवसर पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डायरेक्टर इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (भारत) वी. वी गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट के अधिकारी, श्रम मंत्रालय के अधिकारी, मुख्य श्रम आयुक्त के वरिष्ठ अधिकारी, संसद सदस्य, अन्य श्रम संघटनो के वरिष्ठ नेता आदि इसमें भाग लेंगेl विभिन्न संस्थाओं के नियोक्ता प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बीएमएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता, गीता गोखले (मुंबई), हंसू भाई दवे (राजकोट), सामा बलरेड्डी (हैदराबाद), वसंत पिम्प्लापुरे (नागपुर), अमरनाथ डोगरा, (दिल्ली), सरदार करतार सिंह राठौर (पंजाब), हाजी अख्तर हुसैन (बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश), महेश पाठक (रेलवे दिल्ली ) और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जाएगाl
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`
100 साल से भी ज्यादा जिओगे, बस ये खास उपाय कर लो, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा`
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी`