नारनाैल, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मंगलवार को जिले के गांव ऊष्मापुर और जेरपुर में संचालित राशन डिपो पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में खाद्य आपूर्ति विभाग और गुप्तचर विभाग नारनौल की टीमें भी शामिल रहीं। डिपो पर मौजूद राशन के स्टॉक की पीओएस मशीन से मिलान के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में स्टॉक से 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम मिला है।
इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से निरीक्षक ध्यान सिंह मौके पर मौजूद रहे। जांच में सामने आया कि दोनों डिपो का संचालन एक ही व्यक्ति राज सिंह द्वारा किया जा रहा था। डिपो पर मौजूद राशन के स्टॉक की पीओएस मशीन से मिलान के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई। जांच में पाया गया कि कई क्विंटल गेहूं व सरसों का तेल कम है।
अधिकारियों ने कहा रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेजी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही गड़बड़ी की सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने एक टीम का गठन किया। इस टीम ने जेरपुर और उष्मापुर दोनों ही डिपो पर छापेमारी की। उड़न दस्ता की टीम डिपो होल्डर को साथ लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान मैन्युअल रिकॉर्ड और डिजिटल रिकॉर्ड को मिलाया गया तो डिजिटल रिकॉर्ड अनुसार 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। टीम ने इसकी एक रिपोर्ट बनाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंप दी है। वंही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि डिपो धारक को नोटिस जारी किया जाएगा और रिपोर्ट बना ऊपर अधिकारियों को भेजी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हरि हरा वीरा मल्लू और सैयारा की बॉक्स ऑफिस जंग
आयुर्वेद में पुरुषों केˈ लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
23 वर्षीय महिला ने बिना गर्भावस्था का एहसास किए दिया बच्चे को जन्म, फिर लौट गई काम पर
छत्तीसगढ़ के किसान अब आधुनिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई कर बचा रहे अपना पैसा और समय
ये है 3 देसीˈ औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश