—संदेश यात्रा में धर्मसंघ के बटुकों ने भी की भागीदारी
वाराणसी,16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में गुरूवार शाम स्वदेशी जागरण मंच की काशी महानगर इकाई ने दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ परिसर से स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली. संदेश यात्रा में मंच के कार्यकर्ताओं के साथ धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पाण्डेय,बटुकों ने भी भागीदारी की. यात्रा में भारत माता बनी अंशिका सिंह राहगीरों में आकर्षण रही. यात्रा का उद्घाटन एडवोकेट राजेंद्र प्रताप पांडेय, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, कुमकुम पाठक,दीपा एवं कल्पना विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया. संदेश यात्रा में अखंड एवं आत्म निर्भर भारत की अलख जगाई गई. यात्रा का
संयोजन विजय मिश्रा,कविता मालवीय ने किया. इसमें सत्येंद्र सिंह,निर्मला पांडेय, सुमन पटेल, अनीता प्रजापति आदि ने भागीदारी की. यात्रा में स्वदेशी स्वीकार, विदेशी उत्पादों के बहिष्कार,घर-घर स्वदेशी’ का नारा लगता रहा. इस यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना और आमजन को स्वदेशी आंदोलन से जोड़ना था.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अनूपपुर: पीएफ फंड में धोखाधड़ी करने वाले नाती और बहू भेजे गये जेल
मानसिक स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी, विशेषज्ञों ने दिए तनाव मुक्त जीवन के मंत्र
युवा पीढ़ी अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के गौरव की रक्षा में एकजुट रहें : धीरेंद्र शास्त्री
बिहार की जनता एनडीए सरकार चुनने के लिए तैयार है: पुष्कर सिंह धामी
पीएम मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा भारत का दूरसंचार क्षेत्र: सिंधिया