कोलकाता, 08 मई . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार तड़के मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी संजीत कुमार तिवारी (38) के रूप में हुई है.
एसटीएफ की टीम ने बैष्णबनगर के पीटीएस मोड़ इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से आठ पाइपगन (वन शॉट्टर अग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, संजीत ये हथियार बिहार से मालदा पहुंचाने की फिराक में था.
घटना को लेकर बैष्णबनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार दोपहर इस छापेमारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से हासिल किए और इन्हें किन लोगों तक पहुंचाना था.
पुलिस इस मामले में हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चैन का पता लगाने के लिए जांच आगे बढ़ा रही है. फिलहाल आरोपित से लगातार पूछताछ जारी है.
/ ओम पराशर
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
राजस्थान में शादी की खुशियों में पसरा मातम! बारात ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 25 से अधिक घायल
ये मुद्रा से कब्ज,बवासीर, यूरीन इंफेक्शन जैसे 13 रोगों को खत्म करती है, रोजाना ऐसे करे ˠ
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बड़ा बयान, ये बोले सैनी
शुगर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है धनिया, जाने कैसे करें इसका सेवन ˠ