अजमेर, 2 मई . पीसांगन थाना इलाके के नाथूथाला गांव में खेलते-खेलते लोहे के संदूक में छिपे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब उनकी मां मजदूरी के लिए घर से बाहर गई हुई थी.
जानकारी के अनुसार, लाडली खातून नाम की महिला अपने दो बेटों छह वर्षीय साबिर चीता और चार वर्षीय समीर चीता को घर पर छोड़कर रोज़ की तरह काम पर गई थीं. दोनों बच्चे खेल-खेल में लोहे के पुराने संदूक में घुस गए. ऊपर से ढक्कन बंद हो गया और बाहर कोई नहीं था जो उन्हें देख पाता या मदद कर पाता.
जब परिजन घर लौटे और बच्चों को नहीं पाया तो तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे संदूक में बेसुध हालत में मिले. तुरंत उन्हें पीसांगन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रहलाद सहाय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
—————
/ रोहित
You may also like
मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में रचाई शादी, इस्लाम धर्म छोड़कर बनी सनातनी, दहाड़ सुन कट्टरपंथियों का मुंह हो गया बंद 〥
क्या रूस और यूक्रेन की जंग फ़िलहाल नहीं थमेगी?
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट – वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल 〥
30 करोड़ की सैलरी, काम सिर्फ इतना कि करना है स्विच ऑन-ऑफ लेकिन फिर भी कोई नहीं है काम करने को तैयार, क्या है मांजरा 〥
राजस्थान में दूध निकालते समय महिला पर गिरी भैंस, गंभीर रूप से घायल