-देश भर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां
-दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानंद सभागार में होगा लोक परंपरा का उत्सव
चित्रकूट,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय ‘भारत सांस्कृतिक यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण के विवेकानंद सभागार में दोपहर दो बजे से किया जाएगा।
यह सांस्कृतिक महोत्सव भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को मंच प्रदान करता है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। राजस्थान से आयी ममता राठौर एवं उनके दल द्वारा लोकप्रिय कालबेलिया नृत्य, नेहा सिंह सेंगर द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य, विनाता दोहरे द्वारा बधाई नृत्य, विनय कुमार द्वारा आकर्षक मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसके अलावा, शिखा पाल एवं उनके दल द्वारा फाग, धमाल एवं घूमर नृत्य, करिश्मा केसरी द्वारा भरतनाट्यम नाटिका, तथा राखी द्विवेदी द्वारा बघेली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत अनुभव कराएंगी।
केंद्र निदेशक आशिस गिरि ने बताया कि यह आयोजन चित्रकूट, रीवा और सतना जैसे सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध स्थलों पर किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन मणि ने बताया कि तीनों दिन कलाकारों द्वारा लोक और शास्त्रीय कला की रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक एकता, लोक परंपरा और विविधता को उत्सव के रूप में प्रस्तुत करने का एक अद्भुत प्रयास है।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, ज्वेल एंड्रू और जेदियाह ब्लेड्स को पहली बार मौका
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने बनाएं नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
Interview Tips- क्या आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान, सिलेक्शन हो जाएगा पक्का
Amarnath Yatra Tips- क्या आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल
आज यूपी में जमकर बरसेंगे बादल, जानें किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट