Top News
Next Story
Newszop

मप्रः सिवनी में विसर्जन जुलूस में हाईटेंशन लाइन से टकराया महाकाली का रथ, तीन की मौत, पांच घायल

Send Push

– मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

भोपाल, 17 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लखनादौन तहसील के धूमा कस्बे में गुरुवार की शाम विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह के दौरान महाकाली का रथ हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक, धूमा कस्बे में स्टेडियम के पास 21 फीट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. गुरुवार की शाम प्रतिमा को ट्रैक्टर-ट्राली पर रखकर विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान स्टेडियम के पास ट्रैक्टर-ट्राली में 15-16 फीट पाइप 11केवी के हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गए. इससे जुलूस के साथ चल रहे कुछ युवकों को करंट का झटका लगा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई. जिसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि कुछ युवक महाकाली का रथ ला रहे थे. रथ हाईटेंशन तारों के करीब आ गया और करंट फैल गया. जिसमें तीन की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश (28) पुत्र मुन्ना लाल यादव, रवि (25) पुत्र मुन्ना लाल विश्वकर्मा और नीलेश (24) पुत्र राकेश कुशवाहा निवासी धूमा के रूप में हुई है. वहीं, पांच घायलों में अजय (35) पुत्र रमेश विश्वकर्मा, मोनू (28) पुत्र निरंजन रजक, निखिल (25) पुत्र नेतराम शिवहरे, बलराम (14) पुत्र भीकम यादव और सागर (14) पुत्र संतोष उइके शामिल हैं. सभी घायलों का लखनादौन के सिविल हॉस्पिटल से परिजनों की इच्छानुसार जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से तीन नागरिकों की करंट लगने से हुई असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह पीड़ादायक घटना है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना बाबा महाकाल से की है. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

/ रवि सनोडिया

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now