Next Story
Newszop

'अग्नि सुरक्षा सप्ताह' मनाएगा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, 25 अप्रैल तक चलेगा अभियान

Send Push

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . देश के अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में आग लगने की घटनाएं रोकने और इससे निपटने के उपाय सुनिश्चित करने के मकसद से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ मनाएगा. यह अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा.

मंगलवार को ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ की शुरुआत के तहत निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने ‘स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा’ विषय पर राष्ट्रव्यापी शपथ समारोह का नेतृत्व किया. शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं से 3,000 से अधिक प्रतिभागियों ने आपातकालीन निकासी और रोगी सुरक्षा रणनीतियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में आग की रोकथाम पर शपथ समारोह और वेबिनार में वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि और विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया, साथ ही अग्नि सुरक्षा योजना की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में अग्नि सुरक्षा पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता निर्माण के साथ-साथ अग्नि तैयारी, रोगी निकासी पर नियमित मॉक ड्रिल आयोजित करना चाहिए.

—————

/ विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now