जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में रविवार सुबह बारिश के दौरान विषम परिस्थितियों में पुलिस अधिकारी एवं जवानों के साथ साइकिलिंग एवं योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत फिटनेस को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्य के प्रति पुलिस जवानों में जागरूकता फैलाने के साथ- साथ फिटनेस को सभी नागरिकों के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। फिट इंडिया अभियान का मुख्य संदेश फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज जिसे सभी तक पहुँचाया जाएगा।
फिट इंडिया अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट पर पुलिस अधिकारियों के साथ 700 जवानों ने योगाभ्यास किया। साथ ही पुलिस कमिश्नर जोसफ ने अमर जवान ज्योति से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक साइकिल दल को पुलिस आयुक्त श्री जोसफ ने हरी झंडी दिखाकर बीसलपुर के लिए रवाना किया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारी एवं जवान ने कमिश्नरेट से साइक्लिंग शुरू करते हुए अजमेरी गेट,छोटी चौपड़,बड़ी चौपड़ होते हुए चारदीवारी में चक्कर लगा कर पुलिस कमिश्नरेट तक साइक्लिंग की गई। साइक्लिंग दल का जगह-जगह स्वागत किया गया। जिसमें अजमेरी गेट पहुँचने पर पुलिस के जवानों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बड़ी चौपड़ पर भी साइक्लिंग दल का सीएलजी सदस्यों, व्यापारियों एवं आमजन ने पुष्प वर्षा एवं गर्मजोशी से उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया।
फिट अभियान में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेश कुमार कांवत, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुमित मेहरडा सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIRˈ उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वालेˈ भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलूˈ दुःख होंगे दूर
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भीˈ करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग