रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से वार्ता के दौरान रोजगार, पुनर्वास और अन्य मूलभूत मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष पंकज शहदेव ने बताया कि विस्थापितों की वर्षों पुरानी समस्याएं अब भी अनसुलझी हैं। राज्य सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन के बावजूद अबतक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस अवसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने विस्थापित परिवारों की समस्याओं को न्यायोचित और गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार आदिवासी, मूलवासी और विस्थापितों के हक और अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है। हटिया विस्थापितों ने विकास के नाम पर अपना सब कुछ खोया है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि उनका पुनर्वास, रोजगार और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके। वे इस मुद्दे को पार्टी स्तर पर भी मजबूती से उठाएंगे और समाधान तक साथ खड़े रहेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में महासचिव कलाम आजाद, महावीर मुंडा, विनय उरांव, फिरोज अंसारी, विलियम पाहन, सोमनाथ तिर्की समेत अन्य लोग भी शामिल थे।
—-
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गांव की गलीˈ से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
न करें नजरअंदाज.ˈ लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
भारत के किसˈ राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
सहेली के प्यारˈ में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
2 का पहाड़ाˈ नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ