जोधपुर, 11 मई .
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना के अद्भुत शौर्य और पराक्रम से विश्व पटल पर भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान बनी.
उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की जनता की अपेक्षा के अनुरुप हमारी सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ और माकूल जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा.
मीडिया से बातचीत में शेखावत ने दो टूक कहा कि भारत का आतंकवाद के विरुद्ध जो युद्ध है, आतंकवाद को समाप्त करने का जो कमिटमेंट है, उसमें एक प्रतिशत का समझौता किए बिना भारत की सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक इरादे को ध्वस्त किया. ऑपरेशन सिंदूर के पांच दिन के कालखंड में भारत के डिफेंस सिस्टम की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत बुरी तरह डैमेज हुआ.
उन्होंने कहा कि भारत ने 12 मई तक के लिए बिना किसी शर्त के सीजफायर को स्वीकार किया था, लेकिन शनिवार रात में इस तरह की सूचनाएं आईं कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ, जिस पर भारत की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
शेखावत ने रविवार को आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में शहर के मुख्य चिकित्सालयों के प्रमुखों के साथ रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज एवं संबंद्ध अस्पतालों, जोधपुर एम्स, आर्मी बेस, रेलवे व शहर के प्रमुख अस्पतालों में विकट स्थितियों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रकार की आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रखने के जरूरी दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, इन सबके बीच में कॉर्डिनेशन बना रहे, सभी लोग जिम्मेदारी के साथ में काम कर सकें और उनकी क्षमता के हिसाब से काम बांट दिया जाए, ताकि बाद में किसी तरह का पैनिक ना रहे, इसको सुनिश्चित किया गया है. उधर, केंद्रीय मंत्री ने रविवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों, सीमा जनकल्याण समिति और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से वर्तमान हालातों पर विचार-विमर्श किया.
—————
/ रोहित
You may also like
जींस में आखिर क्यों होती है ये छोटी पॉकेट? ये रहस्य जानकर रह जाएंगे हैरान
Video viral:जंगल के बीच में लड़की ने कर दी ऐसी हरकत की जिसने भी देखा कर ली आंखे बंद, शर्म से हो जाएंगे आप भी...वीडियो हो रहा वायरल
Petrol Diesel Prices: पाकिस्तान संग तनातनी का असर: सोमवार को बदले पेट्रोल के भाव
Ayushman Card Age Limit: आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज में उम्र की कोई सीमा नहीं, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में जुड़वां बच्चों की हुई थी मौत, परिजन बोले - एक तो बच जाता