– मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की ऐतिहासिक कार्रवाई
भोपाल, 11 मई . अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर तासी शेरपा को नौ साल की जाँच के बाद ट्रॉयल कोर्ट नर्मदापुरम ने गत दिनों सुनवाई के बाद पांच साल के कठोर कारावास सजा से दंडिता किया है. इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. तस्कर तासी शेरपा को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में 25 जनवरी, 2024 को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल, यह जानकारी रविवार को शासन की ओर से अधिकारी केके जोशी ने दी. उन्होंने बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में जुलाई-2015 में बाघ के अवैध शिकार और बाघ की हड्डियों की चीन में अवैध तस्करी के प्रकरण में अपराधी तस्कर तासी शेरपा को स्टेट टाइगर फोर्स को विवेचना के लिये सौंपा गया था. स्टेट टाइगर फोर्स ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 30 आरोपितों को गिरफ्तार किया था. मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नर्मदापुरम ने 27 आरोपितों को दोषी ठहराया था.
स्टेट टाइगर फोर्स ने वैज्ञानिक विवेचना करते हुए तासी शेरपा के ब्रेन मेपिंग और नार्को एनालिसिस करवाया. इससे उसके खिलाफ महत्वूर्ण सबूत मिले, जिसके अतिरिक्त साइबर डेटा भी एकत्रित कर न्यायालय में महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में पेश किया गया. जाँच के दौरान एसटीएसएफ ने इंटरपोल, वन्य-जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सहायता भी ली गई.
जनसम्पर्क अधिकारी जोशी ने बताया कि तासी शेरपा अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्करी गिरोह की महत्वपूर्ण कड़ी है. इसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ है. तासी शेरपा मूल रूप से तिब्बत का निवासी है. शेरपा की जमानत को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय जबलपुर ने खारिज कर दिया था. इसके बाद जुलाई-2024 में उसके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में जमानत याचिका दायर की गयी थी. सर्वोच्च न्यायालय ने भी याचिका को खारिज कर दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने ट्रॉयल कोर्ट को एक साल के भीतर ट्रॉयल पूरा करने के निर्देश दिये थे.
उन्होंने बताया कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें शिकारियों, कुरियर, बिचौलियों और तस्करों सहित 28 व्यक्तियों के पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर दोषी ठहराया गया. इसमें एक अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर तासी शेरपा पर सफलतापूर्वक मुकदमा चलाकर दोषी ठहराया गया. इस कार्य में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
तोमर
You may also like
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री अधिक
विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले – 'दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट'
चीन को चूरन समझ जो ट्रंप कल तक तरेर रहे थे आंखें, कैसे हो गए इतने लाचार? अंदर की कहानी समझिए