– आज से एक अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज (18 जुलाई) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारियों को पात्र नहीं माना गया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 10 हजार 150 पद और जन जातीय कार्य विभाग में दो हजार 939 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी एक अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन छह अगस्त किया जा सकेगा। परीक्षा आरंभ करने की संभावित तिथि 31 अगस्त बताई गई है। इस चयन परीक्षा के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2020 और 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ अर्हता हासिल किया है।
इसमें पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड और प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक यानी बीएलएड को ही रखा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को ही भार्तियों को लेकर समीक्षा की थी। इसमें सभी विभागों के रिक्त पदों पर तेजी के साथ भर्ती करने के निर्देश दिए गए थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वाराणसी: संगमेश्वर महादेव मंदिर, सावन माह में जलाभिषेक का अनूठा महत्व
क्या ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती? ये उपाय करेंगे कमाल
Air India Plane Crash: ये कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं... पायलट पर लगे आरोप पर इंडियन एक्सपर्ट का करारा जवाब
भाई का बलिदान, मां की मजदूरी और बेटे का संघर्ष! अब गांव का बेटा बनेगा डॉक्टर, पढ़िए संघर्ष की दिलचस्प कहानी
Free electricity yojana: जाने सरकार कब से लागू कर रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, कौनसे महीने का बिल आएगा....