नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण आज डॉलर की तुलना में रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 46 पैसे की कमजोरी के साथ 85.86 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 85.40 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया डॉलर की तुलना में 17 पैसे की कमजोरी के साथ 85.57 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार में रुपया कमजोर होकर 86.03 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। हालांकि डॉलर की आवक बढ़ने पर भारतीय मुद्रा मजबूत होकर 85.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक भी आई। पूरे दिन के काराबोर के बाद भारतीय मुद्रा 85.86 रुपये (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के कारण भी रुपये की कीमत में आज गिरावट का रुख बना है। आपको बता दें कि ट्रंप ने कहा है कि ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खड़े होने वाले देशों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा और इस नीति में कोई छूट भी नहीं दी जाएगी। कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात में रुपये की कीमत में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई है। ट्रेड डील को लेकर अभी तक अनिश्चितता का माहौल बना रहना भी इसकी एक बड़ी वजह है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!
क्या प्रिया भवानी शंकर का नया हॉरर प्रोजेक्ट 'डिमोंटे कॉलोनी 3' दर्शकों को डरेगा?
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी