सुलतानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में गुरु नानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी का तीसरा दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से sunday सुबह शुरू हुई. संगत का यह पावन जत्था गुरु के स्मरण और शबद-कीर्तन करते हुए सर्वप्रथम भाई कमलजीत सिंह बग्गा और आकाश बग्गा के निवास स्थान पहुंचा.
वहां संगत का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान गुरमत वातावरण में मधुर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ और परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की सेवा की गई. इसके उपरांत प्रभात फेरी Punjabी कॉलोनी स्थित माता प्रीतम कौर (भारत टेंट हाउस) के निवास स्थान पहुंची. यहां भी फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया. परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया. संपूर्ण प्रभात फेरी के दौरान गुरु के जयकारों और सतनाम वाहेगुरु के पावन जाप से नगर का वातावरण गुंजायमान रहा.
संगत ने प्रेम, भक्ति और एकता का सुंदर संदेश देते हुए प्रभात फेरी का समापन हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह उत्सव पखवाड़े भर चलेगा, जिसमें गुरुद्वारा और नगर में विभिन्न आयोजन होंगे और 2 नवंबर को एक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके लिए कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

बिहार चुनाव से गायब 'लालू-कर्पूरी स्टाइल': जमीन पर बैठना, 'मुर्दाबाद' पर सड़क पर लेट जाना... अनोखे प्रचर की कला गुम

ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी` फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा




