राजगीर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हीरो मेंस एशिया कप 2025 के लिए बुधवार को चीनी ताइपे और बांग्लादेश की पुरुष हॉकी टीमें बिहार के राजगीर पहुंचीं। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 29 अगस्त से 07 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरी बार एशिया कप में उतरेगा चीनी ताइपे
चीनी ताइपे की टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ दूसरी बार हिस्सा ले रही है। उन्होंने अपना डेब्यू 2013 में किया था। मौजूदा समय में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें स्थान पर मौजूद टीम पूल बी में है, जहाँ उनके साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया, बांग्लादेश और मलेशिया शामिल हैं।
टीम 29 अगस्त को कोरिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी, इसके बाद 30 अगस्त को बांग्लादेश और 1 सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी।
टीम के कप्तान चुन-यू चांग ने कहा, “भारत में खेलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह एशिया कप में हमारा दूसरा अनुभव है और हम हर मैच का लुत्फ उठाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।”
बांग्लादेश का नियमित प्रदर्शन जारी
बांग्लादेश की टीम भी बुधवार सुबह राजगीर पहुँची। वर्ल्ड रैंकिंग में 29वें स्थान पर मौजूद यह टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे नियमित प्रतिभागियों में से एक है, जिसने 1982 से हर संस्करण में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।
राजगीर में बढ़ा रोमांच, आठों टीमें पहुंचीं
दोनों टीमों के पहुंचने के साथ ही अब टूर्नामेंट की सभी आठ टीमें राजगीर में इकट्ठा हो गई हैं। शहर में हॉकी प्रेमियों का उत्साह चरम पर है और राजगीर हॉकी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबलों का इंतजार किया जा रहा है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
जनगणना-2026 के पहले परखी जाएंगी तैयारियां, अक्टूबर-नवंबर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होगा फुल रिहर्सल
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा`
दुर्गा पूजा के दौरान असम के धुबरी में रात को शूट एट साइट ऑर्डर लागू, हिमंत बिस्व सरमा ने बताया क्यों दिया आदेश
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप`
गणेश चतुर्थी 2025: जानें इस महापर्व का महत्व और अद्भुत कहानियाँ