अररिया, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के रूट का शनिवार को डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार अधिकारियों के साथ फारबिसगंज में जायजा लिया।
डीएम और एसपी अधिकारियों के साथ भागकोहलिया के चौरा परवाहा स्थित मीर कचहरी के साथ फारबिसगंज शहर में दस आना कचहरी ग्राउंड,सदर रोड,राम मनोहर लोहिया पथ,मेला रोड सहित जुम्मन चौक स्थित कर्बला मैदान का जायजा लिया और इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फारबिसगंज मोहर्रम कमिटी के सदस्यों के साथ भी बातचीत की और शांतिपूर्ण सौहार्द्र के साथ ताजिया जुलूस निकालने की अपील की।
मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर शांतिपूर्ण और सौहार्द्र तरीके से जुलूस निकालने को लेकर रूट का जायजा लिया गया है।जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का दावा किया गया।वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरा के साथ शहर में सीसीटीवी कैमरा से जुलूस पर निगरानी रखने की बात कही।वहीं एसपी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ संवेदनशील और चौक चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही जिले और अनुमंडल में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से जुलूस पर नियंत्रण और निगरानी रखी जाएगी।इसके अलावे साढ़े ड्रेस में पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की बात एसपी ने कही।
मौके पर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अंचलाधिकारी ललन कुमार ठाकुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो.दिलशाद अहमद,वाहिद अंसारी,इजहार अंसारी,शमीम अहमद,मीर कचहरी के प्रमुख सैय्यद गुड्डू अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
The Business of IPL: How Team Owners Turn Cricket into Crores
राजस्थान में युवती ने फर्जी SI बनकर पुलिस सिस्टम को दी चुनौती, कई बार एकेडमी में घुसी लेकिन किसी को नहीं हुई खबर
सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्द हटाने का मुद्दा: जिन्होंने कभी माना ही नहीं संविधान, उन्हें इसमें बदलाव का कोई हक नहीं
पीरियड्स क्रैम्प्स के लिए लेती हैं पेनकिलर्स, हो सकता है इनफर्टिलिटी और हार्ट डिजीज, एक्सपर्ट ने बताया क्यों होता है ऐसा
हिंदुओं की हत्या और सीमा विवाद... बांग्लादेश को मिली सजा! BCCI ने क्रिकेट सीरीज पर सुनाया फैसला