झाबुआ, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी (भाजपा)का विश्वास विकास में है, और हम सामाजिक समरसता के हामी है. भाजपा के शासनकाल में देश और प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी स्तरों पर विकास हुआ है, और निर्भयता का वातावरण निर्मित हुआ है. उक्त बात नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन, कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला के अनुविभागीय मुख्यालय थांदला में मठवाला कुआं चौराहा पर स्थानीय Indian जनता पार्टी द्वारा आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही.
विजयवर्गीय Saturday देर रात को सभा को संबोधित कर रहे थे. अधिक रात हो जाने का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इतनी रात को मुश्किल से ही कोई लोग नजर आते थे. आयोजित सभा के पूर्व मंत्री ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर अहिल्याबाई होलकर द्वारा स्थापित नगर के प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर देवी अहिल्या बाई होलकर की मूर्ति का अनावरण किया एवं पद्मावती शुद्धिकरण के भूमि पूजन सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. मंत्री के आगमन के संदर्भ में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा माकूल व्यवस्था की गई थी.
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि भाजपा शासनकाल में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निर्धन वर्ग सहित आम लोगों को लाभान्वित किया गया है. मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत जहां जिले झाबुआ जिले को 1680 करोड़ रुपया मिला है, वहीं किसान सम्मान निधि के माध्यम से भी किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है. विजयवर्गीय ने कहा कि शासन की ऐसी विभिन्न योजनाओं से अन्य वर्ग भी लाभान्वित हुए हैं.
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो कहते हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यदि कोई हिंदू है, तो वह आदिवासी ही है. आदिवासी भाइयों ने शिवाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप के नैतृत्व में देश की रक्षार्थ अपने को समर्पित किया, और आदिवासियों ने ही गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत की थी. उन्होंने इस तरह षड्यंत्र पूर्ण बयानों और जनजातीय बाहुल्य इस जिले में धर्मांतरण के कुत्सित प्रयासों पर चिंता जताई और सभा में मौजूद लोगों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि झाबुआ जिला संवेदनशील है,और आदिवासियों को गुमराह कर धर्मांतरण किए जाने और उन्हें धर्म, जाति में बांटने के प्रयास आप सबके लिए घातक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों को रोकना होगा. विजयवर्गीय ने आदिवासियों से आव्हान किया कि इसके लिए आप आगे आएं, और ऐसे षड्यंत्रों को नैस्तनाबूद कर दें.
विजयवर्गीय ने थांदला नगर से अपने संबंधों का भावपूर्ण विश्लेषण करते हुए कहा कि थांदला पुण्य भूमि है. यह महान संतों की साधना स्थली है, यह तपोभूमि है. और यहां के निवासियों का यह सौभाग्य है कि यहां पुण्य सलिला पद्मावती नदी बहती है.
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर मां पद्मावती नदी के तट पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में अहिल्याबाई होलकर द्वारा स्थापित नगर के प्राचीन स्थल काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर पुण्य श्लोका देवी अहिल्या बाई होलकर की मूर्ति अनावरण सहित पद्मावती शुद्धिकरण के भूमि पूजन सहित कुल 832.32 लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. कैलाश विजयवर्गीय का नगर में विभिन्न संगठनों और नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया. हालांकि मंत्री नियत समय से बहुत विलंब से थांदला नगर में पहुंचे थे, किंतु फिर भी उन्होंने विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान् के दर्शन किए, और उन स्थानों के बारे में जानकारी ली.
मंत्री द्वारा नगर परिषद में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत कुल 346.32 लाख रुपए के 4 प्रोजेक्ट्स एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना अंतर्गत कुल 486 रुपए के 2 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ. इनमें पद्मावती नदी की सफाई के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने 405 लाख रुपए और फ्लोटिंग इनटेक वेल, टैंक और पाइपलाइन विस्तार कार्य के लिए 3.14 करोड़ रुपए शामिल हैं. अन्य कार्यों में वाटर बॉडी रिज्युविनेशन के लिए 32.32 लाख रुपए और वॉशरूम स्थापना कार्य के लिए 81 लाख रुपए की लागत शामिल है.
मंत्री के दौरे में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया Indian जनता पार्टी के अनुसूचित जन जनजातीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, प्रदेश भाजपा मंत्री संगीता सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, अध्यक्ष नगर परिषद थांदला, लक्ष्मी सुनील पणदा, जिले की विभिन्न नगर परिषदों के अध्यक्ष, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.
सभा को महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया Indian जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, जिले के भाजपा नेता सुनील पणदा एवं भाजपा पार्षद गोलू उपाध्याय ने संबोधित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
हर्षित राणा के सिलेक्शन पर भड़का भारतीय दिग्गज, कहा- गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं
IND vs PAK मैच के टॉस में हुआ बड़ा ब्लंडर, हरमनप्रीत जीती थीं टॉस लेकिन मैच रेफरी ने कर दी बड़ी गलती
जलपाईगुड़ी में गैंडे का शव बरामद
वायु सेना दिवस को लेकर हिंडन एयरपोर्ट से तीन दिन बंद रहेगी कई उड़ानें
SM Trends: 5 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल