Top News
Next Story
Newszop

जनता की सहूलियत के लिए विभागवार बनेगा सोशल मीडिया पेज, नुकसान का मुआवजा देगा राज्य आपदा प्रबंधन

Send Push

चंपावत, 26 अक्टूबर . राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने जनता की समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक विभाग को सोशल मीडिया पेज बनाने के निर्देश दिए हैं.

कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार काे आपदा प्रबंधन की बैठक में उन्होंने आपदा से हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा की. राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा. उपाध्यक्ष ने जनपद में आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने के निर्देश दिए. अधिकारियों को पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही जिन योजनाओं में अधिक धनराशि व्यय हो रही है, उसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने को कहा.

उपाध्यक्ष ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क सुधारीकरण की जानकारी भी ली. पूर्ति, पशुपालन, जल संस्थान, विद्युत, स्वास्थ्य, वन और पुलिस विभाग के कार्यों की भी समीक्षा हुई. वहीं जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने राहत, बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी. डीडीएमओ देवेंद्र पटवाल ने पीपीटी के माध्यम से आपदा में परिसंपत्तियों के नुकसान के बारे में विभागवार जानकारी दी. इस दाैरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, सुमनलता, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान आदि उपस्थित थे.

/ राजीव मुरारी

Loving Newspoint? Download the app now