पन्ना, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पन्ना जिले में देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत नगर परिषद देवेंद्रनगर की अध्यक्ष शुभांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता को एक युवक ने बुधवार को दोपहर में चलती कार मे गोली मार दी. जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में ले जाया गया. हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें सतना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष पति ललित गुप्ता शरीफ ढाबा के पास पन्ना रोड मे अपने मकान पर काम कराने जा रहे थे तभी युवक आकाश साहू निवासी नंदया जिला छतरपुर ने कार मे बैठे ललित गुप्ता पर गोली चला दी जो उनकी कनपटी पर लगी. घायल अवस्था मे ही उन्होंने आरोपी युवक की पिस्टल छीन ली और उपस्थित लोगों ने अस्पताल मे भर्ती कराया. आरोपी युवक मौंके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश मे पुलिस जुट गई है. बताया गया कि आरोपी युवक कुछ दिनों से एक स्थानीय लॉज मे ठहरा हुआ था.
उपरोक्त मामले मे टीआई थाना देवेंद्रनगर आर. ए. सोनकर से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी की पिस्टल बरामद कर ली गई है और फरियादी के बताये अनुसार आरोपी आकाश साहू निवासी नंदया जिला छतरपुर के विरूद्ध धारा 307, 25/27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे पुलिस लगी हुई है पुलिस हर पहलू की बारीकी की जांच करेगी कि आखिर आरोपी ने गोली क्यों मारी. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त घटना को लेकर देवेंद्रनगर मे दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
दिवाली बैंक छुट्टी: 20 या 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? पूरा कन्फ्यूजन दूर कर देंगे!
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी की भी चमक बरकार, जानें ताजा रेट
Diwali 2025: इस बार पांच नहीं 6 दिवसीय होगा दीपोत्सव, 18 अक्टूबर से होगी त्योहार की शुरूआत
Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा
हर महीने सात करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है : ममता