दुमका, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण के लिए कतारबद्ध दिखाई दिए। सोमवार को शाम 7 बजे तक 1,53,002 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया। सामान्य रुट लाइन से 1,26,965,शीघ्र दर्शनम से 4667 एवं जलार्पण काउंटर से 20480 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया एवं 890 डाक बम श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।शीघ्र दर्शनम से 14,00,100 रुपये,गोलक से 1,74,350 एवं अन्य स्रोत से 5068 रूपये प्राप्त हुए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और निर्बाध दर्शन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार द्वारा रुट लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं विधि व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रुट लाइन पर मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई तथा व्यवस्था में लगे कर्मियों का व्यवहार अत्यंत सहयोगात्मक और सराहनीय रहा।
तपती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने संपूर्ण रुट लाइन में नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। जिससे नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। शिवगंगा में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाए। कतार में खड़े नहीं हो सकने वाले श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर के माध्यम से जल चढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इससे भीड़ का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
सांप के बिल से लेकर तोता तक, अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने`
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंह काला, घटना सीसीटीवी में कैद`