Top News
Next Story
Newszop

सीहोरः आष्टा में दशहरा उत्सव समारोह में शामिल हुईं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

Send Push

भोपाल, 13 अक्टूबर . नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी रविवार को सीहोर जिले के आष्टा तहसील अंतर्गत ग्राम खड़ी हाट में दशहरा उत्सव समारोह में शामिल हुई. इस अवसर पर उन्होंने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रावण दहन किया गया.

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि दशहरा केवल श्रीराम की रावण पर विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. हमें इस पर्व से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, शांति और विकास का मार्ग अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम वर्षों से दशहरा पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं. यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को सिखाता है, कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में कठोर संघर्ष कर बुराई पर विजय प्राप्त की. उसी प्रकार हमें भी सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन की बाधाओं पर विजय प्राप्त करनी चाहिए.

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि हमारा पहला कर्म मानव सेवा होना चाहिए. जीवन में धैर्य रखना बहुत आवश्यक है, जिसके जीवन में धैर्य नही है, वह जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता. कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर, धारासिंह पटेल, सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

तोमर

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now