गांधीनगर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के अटूट प्रेम की अभिव्यक्ति के पवित्र उत्सव रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शनिवार को समाज के विभिन्न वर्गों की बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके सरकारी आवास गांधीनगर में रक्षासूत्र बांधा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, महिला विधायकों तथा महिला पुलिस कर्मचारियों सहित राज्य के कोने-कोने से आईं बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया और जनता के कल्याणकारी कार्यों के लिए सदैव कर्तव्यरत रहने की शुभकामनाएँ दीं।
इस रक्षाबंधन उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र की साधना विनय मंदिर शाला के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन की झाँकी कराने के उद्देश्य से तैयार की गई 100 फीट लंबी राखी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर गांधीनगर की विधायक रीटाबेन पटेल, महापौर मीराबेन पटेल, गांधीनगर भाजपा महिला मोर्चे की टीम की सदस्यों, ब्रह्माकुमारी बहनों तथा अन्य संस्थाओं की बहनों, विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, प्रज्ञाचक्षु बहनों, दिव्यांग बहनों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रक्षासूत्र बांध कर यह पावन पर्व मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
बांग्लादेश में सियासी टकराव: सुधारों की आड़ में चुनाव टले, अवामी लीग पर संकट के बादल!
संचार साथी ऐप का डाउनलोड 50 लाख के पार, 5.35 लाख से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाने में मिली मदद
आगरा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं का होटल में हंगामा, युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
लखनऊ : 14 अगस्त को सभी 75 जनपदों में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का होगा आयोजन
23 साल के न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट झटककर तोड़ा टीम का यह ऑल-टाइम रिकॉर्ड