– देशभर से कुल 35 टीमें ले रहीं हिस्सा
हरिद्वार, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को हरिद्वार के स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई कबड्डी ब्वाएज चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया. 3 से 6 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि Uttarakhand में हर सप्ताह एक या दो नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद Uttarakhand खेल भूमि के रूप में पहचान बना रहा है और यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हब बनता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित होने से भविष्य में यहां से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन निकलेंगे. खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुनहरा भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आउट ऑफ टर्न जाब व सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन जैसे प्रावधान किए गए हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2036 का ओलंपिक भारत में आयोजित करने को लेकर गंभीर प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में यह संभव है की कबड्डी जैसे परंपरागत खेल भी ओलंपिक का हिस्सा बन जाए. उन्होंने कहा हमने Uttarakhand से कम से कम 40 एथलीट को 2036 की ओलंपिक में शामिल कराने का लक्ष्य तय किया है.
अवसर पर स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी महाराज, Uttarakhand ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, मेयर हरिद्वार किरण जैसल, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी के सपोर्ट में आया ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कप्तानी की लालच में बदला था कभी धर्म
छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 5 गिरफ्तार
आज का मिथुन राशिफल, 4 अक्टूबर 2025 : पुराने लेनदेन निपटाने होंगे खर्च पर कंट्रोल करें
बिहार: 5 लाख नौजवानों को हर महीने 1 हजार रुपये आज से, पीएम मोदी आज करेंगे तोहफों की बरसात