पलवल, 21 अप्रैल . जिले में शहर थाना प्रभारी राधेश्याम की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इंस्पेक्टर पर एक आरोपी को प्रताड़ित करने का आरोप है. हिंदू संगठनों ने ताऊ देवीलाल पार्क में एकत्रित होकर इंस्पेक्टर की तत्काल रिहाई और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग की. संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर इंस्पेक्टर को रिहा नहीं किया गया, तो नेशनल हाईवे-19 पर आगरा चौक पर चक्का जाम किया जाएगा. खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है. गौ रक्षकों ने मंत्री को सौंपे ज्ञापन में इंस्पेक्टर की रिहाई के साथ एसपी चंद्र मोहन सिंह का तबादला करने की मांग भी रखी.
गौ रक्षा दल के बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इंस्पेक्टर राधेश्याम की गिरफ्तारी गलत है. उन्होंने बताया कि राधेश्याम की गो रक्षा के प्रति सकारात्मक भावना के कारण यह कार्रवाई की गई है . उन्होंने मेवात के कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे इंस्पेक्टर के प्रति गलत भावना रखते थे. गो रक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इंस्पेक्टर को रिहा नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बजरंग दल के मुनीष भारद्वाज एवं अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पार्क में मौजूद गो रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर राधेश्याम ने अपनी ड्यूटी के दौरान गो तस्करों पर अपना शिकंजा हमेशा से कसा है. जिसके चलते अंदर खाने उनसे गो तस्करों के समर्थक परेशान थे और अब उन्हें कथित तौर पर झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जो गलत है.
गोरक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी
वक्ताओं ने हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार गो हत्या के प्रति उदासीन है और गो हत्यारों के हौसले बुलंद हैं. सरकार गौवध पर रोक लगाए, ताकि गोरक्षकों को अपनी जान खतरे में न डालनी पड़े. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत राधेश्याम को रिहा किया जाए अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों में उन्हें नहीं छोड़ा गया, तो आगरा चौक पर चक्का जाम के साथ रविवार को एक बड़े आंदोलन की तैयारी गो रक्षक शुरू कर देंगे. जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन स्वयं होगा. खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार मामले की जांच करा रही है, जल्द ही जांच पूरी होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज, गो रक्षा दल के अध्यक्ष शैलेन्द्र हिन्दू, नारायणी सेना के सोनू ठाकुर, गो रक्षा बजरंग फोर्स के बिट्टू बजरंगी, विक्रम ठाकुर, राम सेना से अनिल कौशिक, भारत भूषण, गोरक्षक प्रवीण गुरुजी, मनोज गौतम, हेमंत, देवेंद्र भगतजी व राजेश भारद्वाज सहित काफी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Oppo K13 Turbo Leak Hints at Gaming-Focused Design With Active Cooling Fan, Snapdragon 8s Gen 4 SoC
Happy Birthday Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं ये शानदार उपलब्धियां, जान ले आप भी
वक्फ कानून के खिलाफ नया विरोध! 30 अप्रैल को रात में देशभर में लाइटें बंद?
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव, फार्मा और एफएमसीजी में खरीदारी, निफ्टी ने 24300 के लेवल से सपोर्ट लिया
बाजार को पसंद नहीं आए बजाज फाइनेंस के नतीजे, शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट