शिमला, 04 मई . राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के तहत शनान में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 22 वर्षीय विजय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है. विजय परिवार सहित शनान में किराए के मकान में रह रहा था.
बीती रात वह करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने गया था जबकि परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे. सुबह जब विजय की मां उसे जगाने गईं तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि विजय फंदे से लटका हुआ है. परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और कमरे के फर्श पर लिटा दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पाया गया कि फंदा छत में लगे एक हुक से बनाया गया था और उसकी ऊंचाई जमीन से 69.5 इंच थी. मृतक के गले पर गहरे नीले रंग का निशान पाया गया लेकिन शरीर पर किसी अन्य प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं मिला.
ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. इसे लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
हरियाणा में नारियल की कीमतों में वृद्धि, शक्कर उत्पादन में भी बढ़ोतरी
UPSSSC PET 2025 Syllabus: यूपी पीईटी का सिलेबस क्या है? देख लें टॉपिक वाइज पूरी लिस्ट
क्या नाना नानी की संपत्ति पर नाती या नातिन का अधिकार हो सकता है? इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बढ़िया फैसला 〥
“आधुनिक समय के टी-20 खिलाड़ी….”- आयुष म्हात्रे की तारीफ में स्टीफन फ्लेमिंग ने दे दिया बड़ा बयान
कश्मीरी नीलम: एक दुर्लभ रत्न की नीलामी में छिपा है इतिहास और विरासत