वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता दर्शन में आमजनों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से फरियादियों से संपर्क बनाए रखें और निस्तारण की स्थिति की जानकारी दें। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के समाधान में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, ताकि जनता को अनावश्यक भाग-दौड़ और परेशानियों से बचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
टाटा स्टील ने बिज़नेस अपटेड में बताए प्रोडक्शन के आंकड़े, शेयर प्राइस पर ये असर हो सकता है
Jurassic World: Rebirth ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला, बोले- कोलकाता गैंगरेप मामले में बंगाल की पुलिस फेल
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी