Next Story
Newszop

वाराणसी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी

Send Push

बोले—काशी का आध्यात्मिक वातावरण मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है

वाराणसी,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार को बॉलीबुड के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा ने हाजिरी लगाई। दरबार में विधिवत दर्शन पूजन के बाद अभिनेता ने धाम परिसर में शिव स्त्रोत का जप भी किया। दर्शन पूजन के बाद धाम से बाहर निकलने के बाद मंदिर के गेट नंबर चार पर अभिनेता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान काशी के महिमा का बखान किया।

उन्होंने कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है। मंदिर में शिवभक्तों के लिए किए गए व्यवस्था से जुड़े सवाल पर संतोष जताया। इस दौरान अभिनेता को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जुटी रही। बताते चलें अभिनेता आशुतोष राणा बॉलीवुड के खलनायकों में अलग पहचान रखते हैं। उनके हर किरदार में अलग ही तेवर और अभिनय देखने को मिलता है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव,रोमांच देता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से की थी। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म ‘संशोधन’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया। उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now