राजगढ़, 28 अप्रैल . माचलपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पोलखेड़ा जोड़ के नजदीक रविवार की रात तेज रफ्तार ईको कार ने दो बाइकों को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइकों पर सवार दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती रात कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करने के बाद चार लोग दो बाइकों से ग्राम पोलाखेड़ा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ईको कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 6615 ने दोनों बाइकोेें को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मांगीलाल(35)पुत्र प्रताप माली, हीरालाल(25)पुत्र मांगीलाल माली, कैलाश (25)पुत्र प्रभुलाल माली और राजू(19) पुत्र लक्ष्मण माली सर्वनिवासी पोलाखेड़ा गंभीर रुप घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से माचलपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मांगीलाल और हीरालाल को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर घायल कैलाश और राजू माली को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. दुर्घटना के बाद कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
'अब मैं एक लड़की हूं, वह लखनऊ ले जाकर मुझसे शादी करेगा' जबरन लड़की बनाए गए मुजाहिद की ⤙
चीन श्रम के नाम पर नए युग की गरिमा और गौरव लिखता है
अगले 4 साल तक तूफ़ान से भी तेज दौड़ेगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगी सभी कर्ज़ों से मुक्ति
आईपीएल में करिम जनत का ऐतिहासिक डेब्यू, राशिद खान के साथ शामिल हुए खास लिस्ट में
आईपीएल में करिम जनत का ऐतिहासिक डेब्यू, राशिद खान के साथ शामिल हुए खास लिस्ट में