बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई . सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले की तहसील सूरजपुर और लटोरी में राजस्व संबंधी मामलों में तीव्रता से कार्रवाई करते हुए व्यापक निराकरण किया गया है. तहसील सूरजपुर में सीमांकन के लिए प्राप्त 68 आवेदनों पर कार्रवाई पूर्ण की गई. फौती नामांतरण के 40, बंटवारे के 43 और सामान्य नामांतरण के 17 मामलों में सभी का ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किया गया है. त्रुटि सुधार के 32 मामलों में से व्यक्तिगत त्रुटियों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया एवं अन्य मामलों में आवश्यकतानुसार कार्रवाई की गई.
सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पट्टा प्रदाय हेतु 34 प्रकरणों का मौके पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की गई. ऋण पुस्तिका के 74 आवेदनों पर पूर्ण निराकरण कर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया. अवैध कब्जा के 20 और पट्टा निरस्तीकरण के 9 आवेदनों पर आवश्यक जांच कर कार्रवाई की गई.
नक्शा सुधार के 9 मामलों पर आवश्यक जांच कर कार्रवाई प्रारम्भ की गई साथ ही प्रमाण पत्र निर्माण (जाति, जन्म, मृत्यु) के सभी 7 मामलों में प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसके अतिरिक्त रिकॉर्ड दुरुस्ती, एफआरए, भूमि मांग (मुक्तिधाम, सड़क), मुआवजा, वोटर नामांकन, कोटवार नियुक्ति, नक्शा कटवाना जैसे कुल 79 मामलों का भी निराकरण किया गया.
इसके अलावा तहसील लटोरी में फौती नामांतरण के 36 मामलों में सभी का ऑनलाइन पंजीयन किया गया. ऋण पुस्तिका के 25 में से 12 लोगों को वितरण किया गया एवं शेष में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. बंटवारे के 8 और पट्टा मांग के 76 प्रकरणों में पंजीयन कर आवश्यक कार्रवाई की गई. सीमांकन के 32 में से 7 प्रकरणों में सीमांकन पूर्ण किया गया. त्रुटि सुधार के 18 मामलों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया.
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत तहसीलों में राजस्व प्रकरणों को लेकर की गई त्वरित निराकरण की कार्रवाई से आमजन को राहत मिली है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
चेहरा छुपा कर गणपति मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, मुस्लिम धर्म से हटी आस्था...
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश.! 〥
अस्थाई निलंबन के बाद रबाडा को मिली खेलने की अनुमति
अनोखे जुगाड़ से मिक्सर ग्राइंडर का हैरान करने वाला इस्तेमाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा: मैचों का पूरा शेड्यूल