भागलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा। ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
जुलूस की रवानगी के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासनिक स्तर पर पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया?
अयोध्या पौल का निरहुआ पर हमला, बोलीं- उनका व्यवहार नहीं बदला तो मिलेगा जवाब
शी चिनफिंग ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल को जवाब दिया
'एआई के युग में हर सप्ताह टेक्नोलॉजी अपडेट होती है', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
केरल में फंसे रॉयल नेवी के फ़ाइटर जेट की मरम्मत के लिए पहुंची ब्रिटेन की टीम