हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार की सुबह पातंजलि के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गयी। आग लगने के बाद कार में अंदर बैठे लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक फोर्ड फिगो कार दिल्ली राजमार्ग से हरिद्वार की ओर आ रही थी। कार के पातंजलि के पास पहुंचते ही उसमें अचानक आग लग गई। चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे लोगों ने जैसे तैसे कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कार में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझायी गयी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही की आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कार में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी130 जहरीले मेंढक
भारी वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए रेट्रोफिटिंग डिवाइस लगाने के पायलट प्रोजेक्ट का आकलन शुरू
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर अधिकार प्राप्त समिति की 67वीं बैठक के लिए प्रेस विज्ञप्ति
रणबीर स्कूल जम्मू में तिरंगा रैली का आयोजन, विधायक युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय विद्यालय उड़ी में तिरंगा रैली का आयोजन, छात्रों, एन.एच.पी.सी. के कार्मिकों एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया