हरिद्वार, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . मॉरीशस के पूर्व President पृथ्वीराज सिंह रूपुन आज शाम निजी यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी संयुक्ता रुपुन के साथ हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया और सायंकालीन होने वाली गंगा आरती में भाग लिया. हर की पैड़ी पहुंचने पर हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उनका स्वागत किया.
मॉरीशस के पूर्व President पृथ्वीराज सिंह रूपुन अपनी पत्नी संयुक्ता रुपुन के साथ sunday शाम हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ हर की पैड़ी पर पहुंचकर विधि विधान से गंगा पूजन किया और सायंकाल होने वाली गंगा आरती में प्रतिभाग किया. इसके पश्चात वह गंगा सभा कार्यालय में पहुंचे जहां गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री वीरेंद्र कौशिक व समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक तथा सचिव उज्ज्वल पंडित ने उनका स्वागत किया तथा गंगाजली व प्रसाद भेंट कर उनका अभिनंदन किया.इस अवसर पर पूर्व President ने कहा कि वह मां गंगा का अलौकिक व विहंगम दृश्य देखकर अभिभूत हुए हैं और उन्होंने मां गंगा से वैश्विक शांति व मॉरीशस के लोगों की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा मॉरीशस भी भारत का एक लघु रूप है. वहां के लोगों में Indian संस्कृति और मां गंगा के प्रति अगाध आस्था है. उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों से तीर्थ नगरी हरिद्वार, हरकीपैडी तथा मां गंगा को लेकर विधिक जानकारी प्राप्त की.गौरतलब है किसी पृथ्वीराज सिंह रूपुन मॉरीशस के सातवें President रहे हैं और उनका कार्यकाल 2019 से 2024 तक रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

Anil Ambani ED Action: अनिल अंबानी पर गिरी सबसे बड़ी गाज... ₹7545 करोड़ की कुर्की, डीएकेसी पर लगा ताला, उबर पाने के सारे रास्ते बंद?

हेलीकॉप्टर वाली विदाई: बुलंदशहर से चौपर पर आया दूल्हा, नोएडा से उड़ा ले गया दुल्हनिया, पूरा किया सपना

बिहार चुनावः लालू यादव के रोड शो पर चिराग के सवाल, पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी की आपत्ति

बिहार चुनाव: गौड़ाबौराम से प्रत्याशी अफजल अली के नामांकन वापस नहीं लेने पर राजद ने पार्टी से किया निष्कासित

पंजाब सीएम के मुक्तसर साहिब दौरे पर भ्रामक खबरें, सरकार ने किया खंडन




