New Delhi, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Monday को सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को न केवल दीपावली की बधाई दी है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान भी किया है.
सचदेवा ने आज एक बयान में कहा कि यह त्योहार प्रकाश, खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री का यह संदेश हर नागरिक को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से भी अपील की कि इस दीपावली पर देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हैं, तो न केवल अपने कारीगरों और उद्योगों को समर्थन देते हैं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान करते हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दीपावली के इस पर्व को पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
पाकिस्तान के 25 सैनिक मारे गए, सेना की चौकी हमारे कब्जे में... TTP का खैबर पख्तूनख्वां में बड़े हमले का दावा
एशिया कप ट्रॉफी सौंपें, बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को पत्र लिखा: रिपोर्ट
रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ना गैर जिम्मेदाराना... दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मंत्री आशीष सूद का बयान
भाई-दूज से पहले सुनें ये खास गाने, जो दिलाएंगे भाई-बहन के प्यार की याद
मध्य प्रदेश समूह 2 उप-समूह 3 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी