नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट का कारोबार पिछले दो सप्ताह की तुलना में अपेक्षाकृत शांत रहने वाला है। इस सप्ताह 4 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 2 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इस सप्ताह नए आईपीओ की लॉन्चिंग भले ही सुस्त रहने वाली है, लेकिन इस सप्ताह के दौरान लिस्टिंग के मोर्चे पर जमकर हलचल रहेगी। इस सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। इनमें से सिर्फ 11 अगस्त को ही 6 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 11 अगस्त को इकोडेस्क पब्लिशिंग सॉल्यूशंस का 42.03 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 13 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 98 रुपये से लेकर 102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 19 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। 11 अगस्त को ही ब्लू स्टोन ज्वेलरी का 1,540.65 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 13 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 492 रुपये से लेकर 517 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 29 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 19 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 12 अगस्त को महेंद्रा रियल्टर्स का 49.45 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 14 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 75 रुपये से लेकर 85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 20 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन रीगल रिसोर्सेज का 306 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 14 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 96 रुपये से लेकर 102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 144 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी।
इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 7 अगस्त को सब्क्रिप्शन के लिए खुले जेएसडब्लूय सीमेंट के 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल यानी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 139 रुपये से लेकर 147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 102 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ 0.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह 7 अगस्त को ही सब्क्रिप्शन के लिए खुले सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स के 34.83 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल यानी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 114 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ 2.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 7 अगस्त को ही खुले कॉनप्लेक्स सिनेमाज के 90.27 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल यानी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 168 रुपये से लेकर 177 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ 1.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा ऑल टाइम प्लास्टिक्स के 400.60 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल यानी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 260 रुपये से लेकर 275 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 54 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ फुली सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
पिछले सप्ताह 8 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले स्टार इमेजिंग के 69.47 करोड़ रुपये के आईपीओ में 12 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 133 रुपये से लेकर 142 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ सिर्फ 5 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 18 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 8 अगस्त को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले मेडिस्टेप हेल्थकेयर के 16.10 करोड़ रुपये के आईपीओ में 12 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 43 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ सिर्फ 9.48 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयर 18 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा एएनबी मेटल कास्ट के 49.92 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 12 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 148 रुपये से लेकर 156 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। अभी तक इस आईपीओ को 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के शेयर 18 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन 11 अगस्त को एसेक्स मेरिन और बीएलटी लॉजिस्टिक्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन आराध्या डिस्पोजल, पार्थ इलेक्ट्रिकल्स, भदोरा इंडस्ट्रीज और ज्योति ग्लोबल प्लास्ट के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 12 अगस्त को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा 14 अगस्त को जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। इसी दिन सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स और कॉनप्लेक्स सिनेमाज की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
आंध्र प्रदेश में 'पुष्पा' अरेस्ट! लाल चंदन तस्कर पर कडप्पा पुलिस का शिकंजा, एक टन से अधिक माल जब्त
भाजपा नेता की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार
युवक की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
तिजड़ी की सुनहरी मेहंदी कार्यक्रम में सिंधी समाज की महिलाओं का छलका उत्साह
अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना : जिले में पहली बार श्रमिकों के बच्चों को आवेदन मंगाया गया