सरायकेला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिला स्थित प्रखंड के नीमडीह गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मृतकों की पहचान शक्तिसेन महतो (52) और संतोष महतो(55) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शक्तिसेन महतो खेत से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनपर आकाशीय बिजली गिर गई। उनका एक बेटा और एक बेटी है।
वहीं संतोष महतो गांव के टॉवर के पास खड़े थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह भी उसकी चपेट में आ गए। संतोष महतो के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं।
घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संतोष महतो को राजनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, शक्तिसेन महतो को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमायाˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
जर्मनी में फ्री में पाएं डिग्री! टॉप-5 सरकारी यूनिवर्सिटीज, जहां नहीं ली जाती एक भी रुपये फीस