पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर sunday को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने चल रहे एक साइकिल सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की. इससे मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक साइकिल से जा टकराई. हादसे में साइकिल सवार समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घायल साइकिल सवार का नाम सुनील मुर्मू (निवासी– खालिना) है, जबकि घायल बाइक सवारों की पहचान सुदीप सिंह और सरोज सिंह (निवासी–आहारमुंडा) के रूप में हुई है. तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, सद्भाव से रहने की अपील
दीपावली पर गौतमबुद्धनगर में अग्निशमन विभाग अलर्ट, 12 फायर स्टेशन और 247 कर्मी तैनात
UPI Transaction : अब एक ही ऐप से दिखेंगे सारे UPI ट्रांजैक्शन, NPCI का बड़ा अपडेट
गुजरात: राजकोट में दीपावली पर चोपड़ा पूजन की धूम, डिजिटल युग में भी परंपरा कायम
दीपावली पर बाजार में रौनक: IT और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त