होजाई (असम), 25 मई . डबका थाना क्षेत्र के डबका नाला इलाके से एक मौलाना को नाबालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपित मौलाना की पहचान अली अहमद के रूप में हुई है, जो कि उदाली का निवासी बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने अली अहमद को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
फिलहाल डबका पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने मौलाना जैसे प्रतिष्ठित पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की घिनौनी करतूत की निंदा करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
दतिया: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जहर खाकर दी जान, आज हाेनी थी बेटी की विदाई
छिंदवाड़ा : बोलेरो वाहन के कट से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराई, चपेट में आकर एक राहगीर और महिला यात्री घायल
मैहर : छठी कार्यक्रम से लाैट रहे परिवार की बाेलेराे काे ट्रक ने मारी टक्कर, तीन बच्चाें समेत 8 घायल
यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 167 चालकों का चालान
तुर्की का नहीं, हिमाचल का सेब खाएं भारत के लोग : गिरिराज सिंह